पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए रेवाड़ी जिला में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला परिषद के अलग-अलग वार्डों से 33 उम्मीदवारों ने सोमवार दोपहर बाद तक नामांकन वापस लिए। जिसके चलते जिला परिषद के 18 वार्डों से अब 133 उम्मीदवार मैदान में रह गए। नामांकन वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के नियमों के अनुसार चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए।
एडीसी ने बताया कि बुधवार, 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों तथा शनिवार, 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदान होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा।
इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।