जानकारी अनुसार मंदौला गाँव निवासी सत्यवती ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात गांव का ही रहने वाला बदमाश अक्षय उसके घर में घुस आया था. उसने डायल-112 पर सूचना दी तो वह भाग गया. इसी बात की रंजिश में अगले दिन 28 अक्टूबर की सुबह अक्षय के साथी पवन, संदीप, धर्मबीर, अमर सिंह व धवाना निवासी राहुल उसके घर में हथियार से लैस होकर घुस गए. इसके अलावा 4-5 ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था.
आरोपियों ने हथियारों के बल पर सत्यवती के साथ मारपीट की और उसके गले से सोने की चैन, कान की बाली भी चोरी कर ले गए. झगड़े की आवाज सुनकर उसके घर के बाहर काफी लोग एकत्रित हो गए, लेकिन आरोपियों के खौफ के चलते उसे कोई बचाने नहीं आया. खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 148, 149, 452, 323, 506, 380 IPC व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.