रेवाड़ी जिला में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2022 इस बार कई मायनों में खास हैं। यह पहली बार है कि आमजन गांव की सरकार चुनने के लिए 2 दिन में 2 बार मतदान करेंगे। इसकी वजह जिला परिषद, पंचायत समिति और पंच-सरपंच के मतदान की अलग-अलग तारीख है। वहीं पहली बार मतदाताओं को जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबरों के चुनाव परिणाम के लिए इंतजार करना होगा।
पंचायत चुनाव को खास बनाती 5 वजहें :
1. मतदाता दो बारे करेंगे मतदान : रेवाड़ी पंचायती चुनाव में इस बार एक मतदाता 48 घंटे बाद दूसरी बार मतदान करेंगे। पहली बार 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का मेंबर चुनेंगे। उसके उपरांत 12 नवंबर को पंच-सरपंच का चुनाव करेंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को किसी तरह का असमंजस नहीं होगा। पहले एक ही दिन में सभी पदों के लिए चुनाव होते थे।
2. पहली बार ईवीएम से वोटिंग : पंचायत चुनाव में अब तक बैलेट पेपर से ही मतदान होता था। इस बार विधानसभा की तरह पहली बार ग्रामीण ईवीएम से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव करेंगे।
3. पहली बार 3 चरणों में चुनाव : हरियाणा के इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जा रहे हैं। इससे पहले जितने भी पंचायत चुनाव हुए वह एक ही चरण में कराए गए हैं।
4. जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ मतदान : इस बार पंचायत चुनाव में जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ वोटिंग की जाएगी। इससे पहले ब्लॉक के दो चरणों में चुनाव कराए जाते थे। पहले चरण में आधे ब्लॉक और दूसरे चरण में बचे हुए आधे ब्लॉक को शामिल किया जाता था।
5. मतगणना के लिए इंतजार : इस बार पंचायत समिति और जिला परिषद मेंबर के परिणाम के लिए मतदाताओं को इंतजार करना होगा। ग्राम पंचायत यानी पंच-सरपंच का परिणाम तो मतदान के दिन ही आ जाएगा। हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर की मतगणना एक साथ सबसे अंत में होगी। ऐसे में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण खत्म होने का इंतजार करना होगा।