जांचकर्ता ने बताया कि रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत शिव कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि 26 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी पूछताछ केंद्र में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक लगी थी। वह साइकिल से आते-जाते हैं और उन्होंने प्रतिदिन की तरह अपनी साइकिल पूछताछ केंद्र के समीप स्थित पार्किंग में वाटर कूलर के पास खड़ी की थी।
ड्यूटी के बाद जब वह घर जाने लगे तो उनको साइकिल गायब मिली। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक कराए तो दो युवक उनकी साइकिल उठाकर ले जाते हुए नजर आए। इसके बाद कर्मचारियों के माध्यम से उनकी तलाश की तो आरोपी गुरुवार की शाम को फिर बस स्टैंड परिसर में घूमते मिले।
इसके बाद कर्मचारियों ने फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करके उन्हें बस स्टैंड पुलिस चौकी को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।