पुलिस के मुताबिक मरने वाला दीपेश उसका साथी और दोनों आरोपी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. जहाँ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिस झगडे में भूपेन्द्र और विशाल ने दीपेश और उसके साथी विजय के साथ मारपीट की. दीपेश को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.
बता दें कि आज सुबह सनसिटी के बीपीएल फ्लैट्स के पीछे एक युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे. मृतक की पहचान शुक्रपूरा के दीपेश उर्फ़ छोटू के रूप में हुई थी. जिस मामले में पुलिस ने तफ्तीश की तो सामने आया कि दीपेश और विजय दोनों मंगलवार को नया गाँव दौलतपुर स्थित भूपेन्द्र की डेयरी पर गए थे.
जहाँ दोनों आरोपियों ने दीपेश और विजय के साथ मारपीट की थी. दीपेश की मौत होने पर शव को सनसिटी स्थित झाडियों में फेंक दिया गया. इस मामले में विजय घायल है. जिसकी वारदात में संलिप्ता के बारे में भी पुलिस पूछताछ करेगी.