Home रेवाड़ी कंपनी से पार्ट्स के बंडल चोरी की वारदात में शामिल छठा आरोपी...

कंपनी से पार्ट्स के बंडल चोरी की वारदात में शामिल छठा आरोपी गिरफ्तार

71
0
DBG Technology

जांचकर्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के कनीना निवासी मनोज शर्मा ने शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने बावल आईएमटी सेक्टर-3 में ऑटो पार्ट्स की कंपनी लगाई है। उन्होंने कुछ दिन पहले अपना खाता-बही का मिलान किया तो काफी माल के बंडल कम मिला। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पाया कि कंपनी से रात के समय चोरी होती है।

इसके बाद 15 अक्टूबर की रात को वह अपनी कंपनी में पहुंचा तो वहां पर एक कैंटर इस सामान का लोड़ पाया गया। इसमें लगभग 20 बंडल लोड पाए गए और मौके पर ही उन्होंने बीश्र, धर्मेंद्रवास, अनिल दास, मुस्तकर और हाबीबुल्ला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी से भरी कैंटर बरामद कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। उनसे हुई पूछताछ में आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला उत्तरी 24 परगना के गांव पक्कनदंगा मुनीरल मंडल का भी नाम सामने आया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।