इलाके की तकदीर और तस्वीर बदलने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना माजरा एम्स का इंतजार उम्मीद है जल्द खत्म हो जायें। क्योंकि आज उक्त जमीन पर कब्जा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य टीम पहुंचने वाली है। स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि दक्षिण हरियाणा हमेशा पिछड़ा हुआ कहलाता था। लेकिन एम्स परियोजना आने से ना केवल इलाके का पिछड़ापन दूर होगा बल्कि रेवाड़ी अग्रणी क्षेत्रों में गिना जाएगा।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कांग्रेस को आइना भी दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता उन्हें कहते थे कि बीजेपी की एम्स बनाने की मनसा नहीं है। लेकिन बीजेपी राज में एम्स की घोषणा हुई और अब एम्स बनने जा रहा है। कांग्रेस राज में स्वराज माजरा में मेडिकल कॉलेज मंजूर हुआ था। जो कांग्रेस बना नहीं पाई।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 में पहली बार डॉ बनवारी लाल ने ही मुख्यमंत्री के सामने एम्स बनाने की मांग उठाई थी और मुख्यमंत्री ने एम्स बनाने की घोषणा की थी। लेकिन जमीन की उपलब्धता सहित विभिन्न कारणों के चलते आजतक एम्स का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। लेकिन अब माजरा गांव की 210 एकड़ जमीन पर एम्स बनने का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम जमीन हैंडओवर की जाएगी। जिसके बाद आधारशिला रखने के लिए पीएम से समय मांगा जाएगा।