Home रेवाड़ी अवैध रूप से गंधक और पोटाश बेचते हुए दुकानदार गिरफ्तार

अवैध रूप से गंधक और पोटाश बेचते हुए दुकानदार गिरफ्तार

102
0

जांचकर्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम को करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सदर बाजार के समीप एक दुकानदार अवैध रूप से दीपावली पर आतिशबाजी के रूप में प्रयोग होने वाला गंधक और पोटाश अवैध रूप से बेच रहा है।

सूचना मिलने के पश्चात पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया इसके बाद तलाशी में उसके पास गंधक और पोटाश के 132 पाउच बरामद हो गए जिनका वजन करने पर 10. 200 ग्राम गंधक और 5 किलो 300 ग्राम पोटाश मिला। आरोपी ने 100 पाउच गंधक और 32 पाउच पोटाश के बनाए हुए थे।

आरोपी से गंधक और पोटाश बरामद करने के बाद उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी संजय मित्तल को गिरफ्तार कर लिया।