Home रेवाड़ी पंचायत आम चुनाव 2022 : पंचायत आम चुनाव के लिए नामांकन कल...

पंचायत आम चुनाव 2022 : पंचायत आम चुनाव के लिए नामांकन कल से, ये है नामांकन से संबंधित शेड्यूल

74
0

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। रेवाड़ी में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों 9 नवंबर तथा पंच-सरपंच पद के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार, 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे चुनाव से संबंधित रिहर्सल में अवश्य भाग लें और पंचायत चुनाव से संबंधित बारीकियों को अच्छी तरह से समझें। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा।

रेवाड़ी जिला में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिला रेवाड़ी के सभी विकास खंडों पर आरओ व एआरओ की पहली चुनाव रिहर्सल का आयोजन किया गया। पंचायत समिति रेवाड़ी की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, पंचायत समिति बावल की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार, पंचायत समिति नाहड़ की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम कोसली जयप्रकाश, पंचायत समिति खोल की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं सीटीएम रेवाड़ी देवेंद्र शर्मा, पंचायत समिति धारूहेड़ा की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं डीआरओ रेवाड़ी राकेश कुमार, पंचायत समिति डहीना की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल, पंचायत समिति जाटूसाना की रिहर्सल रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी रवीश हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित संबंधित खंडों में आयोजित हुई, जिसमें नामांकन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

ये है नामांकन से संबंधित शेड्यूल :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार, 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं नामांकन दाखिल करने के लिए शुक्रवार, 28 अक्टूबर तक समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 23 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दीपावली तथा 25 अक्टूबर को विश्वकर्मा जयंती का अवकाश होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार, 29 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से होगी और सोमवार, 31 अक्टूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं तथा इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

पंचायत चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :

– पंचायत चुनाव के लिए नामांकन-21 अक्टूबर से
– नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-28 अक्टूबर
– नामांकन पत्रों की जांच-29 अक्टूबर
– नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह अलॉट-31 अक्टूबर
– मतदान पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य-9 नवंबर
– मतदान पंच-सरपंच-12 नवंबर