Home हरियाणा रेवाड़ी सहित अन्य जिलों से जुड़ी पंचायती चुनाव की पल-पल की अपडेट...

रेवाड़ी सहित अन्य जिलों से जुड़ी पंचायती चुनाव की पल-पल की अपडेट देखे म्हारी पंचायत पोर्टल पर

65
0

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव से जुड़ी गतिविधियां इस बार म्हारी पंचायत http://prielections.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से विशेष रूप से तैयार करवाया है।

आमजन को घर बैठे मिलेगी पंचायती चुनावों की जानकारी :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने म्हारी पंचायत पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां डाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है ताकि चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से पंचायती चुनाव से जुड़ी जानकारियों से मतदाता घर बैठे अपडेट रहेंगे।

रेवाड़ी सहित सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों का भी मिलेगा लाइव अपडेट :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने म्हारी पंचायत पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि डेस्टटॉप या स्मार्ट फोन पर गूगल के माध्यम से म्हारी पंचायत सर्फ करने पर पोर्टल का लिंक   http://prielections.nic.in उपलब्ध होगा। इस लिंक पर जाकर जिला परिषद, ब्लाक समिति, सरपंच व पंच के नामांकनों के बारे में लाइव अपडेट मिलेगा। इस लिंक पर न केवल रेवाड़ी जिला बल्कि प्रदेशभर के अन्य जिलों के बारे में लाइव अपडेट मिलेगा।

अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से तैयार करवाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां अपडेट की जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है जिससे चुनावों के रुझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकेगा।