Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिले के स्कूलों में कल से होगी साइबर जागरूकता दिवस...

रेवाड़ी जिले के स्कूलों में कल से होगी साइबर जागरूकता दिवस की शुरुआत

70
0

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती साइबर जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने रेवाड़ी जिले के सभी स्कूलों में हर महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने का निर्णय लिया है, बुधवार 5 अक्टूबर को विजयदशमी के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश होने के चलते इसकी शुरुआत वीरवार, 6 अक्टूबर से की जा रही है।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्रों और स्टाफ को साइबर सम्बन्धित जानकारी देने के लिए सेमिनार, वर्कशॉप, इंटरेक्टिव सेशन, क्विज, पोस्टर मेकिंग और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साइबर अवेयरनेस के लिए स्कूली स्तर पर जिन भी संसाधनों का इस्तेमाल आवश्यक होगा वो साइबर टूल के रूप में शामिल होंगे।