Home रेवाड़ी रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में छात्रों का धरना प्रदर्शन, प्रिंसिपल के खिलाफ...

रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में छात्रों का धरना प्रदर्शन, प्रिंसिपल के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा

73
0

कॉलेज छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल का व्यवहार छात्राओं के साथ गलत रहता है. कॉलेज में बाहरी लोगों की एंट्री और गाड़ियाँ बैन है लेकिन शनिवार को कॉलेज मनेजमेंट के व्यक्ति का भतीजा गाड़ी लेकर कॉलेज में आया था. जो स्टाफ की पार्किंग में गाड़ी में एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में बैठा था. जिसपर प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि गर्वनिंग बोडी के सदस्य का भतीजा आया था. जिसने कहा था कि वो कॉलेज में पढने वाली दोस्त से मिलना चाहता है. जिसको उन्होंने कहा था की आप अपने दोस्त को लेकर कॉलेज से बाहर चले जाना.जिसके बाद थोड़ी देर बार गार्ड ने बताया कि एक लड़का –लड़की कार की पिछली सीट पर बैठे हुए है और छात्र एकत्रित हो गए है. जिसके बाद वो खुद गाड़ी और लड़के को लेकर ऑफिस आये और उनके अभिभावकों को बुलाकर शिकायत की थी. प्रिंसिपल ने कहा कि उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं बनती है.

इस मामले में आज बच्चों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बच्चों को शांत कराया. जिनका कहना है कि प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद बच्चों ने धरना खत्म कर दिया है. वहीँ गाडी में लड़का – लड़की मिलने की शिकायत उन्हें मिली है. जिसकी जाँच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी.