जांचकर्ता ने बताया कि शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रामकंवार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 22 मार्च को लियो चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था। जब पैसे निकालने लगा तभी पीछे खड़े एक युवक ने पैसे निकालने में मदद की पेशकश की।
इसके बाद आरोपी ने उनसे पिन नंबर भी ले लिए और कार्ड लगाकर कहा कि अभी मशीन काम नहीं कर रही है। इस दौरान आरोपी ने उनका कार्ड बदल लिया और उनको किसी दूसरे का कार्ड दे दिया। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया जिसमें आरोपी युवक ने उनके खाते से 3 बार में 28 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह घटना के दिन अपने भाई के साथ रेवाड़ी में वारदात के लिए पहुंचा था। उसके खिलाफ पहले भी हरियाणा और राजस्थान में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के कई मामले दर्ज हैं।