जांचकर्ता ने बताया कि 30 सितंबर की रात को बनीपुर चौक से पास्को चौक की तरफ जा रहे एक युवक के पास हथियार होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर झज्जर जिला के गांव महराणा निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया था। तलाशी लिए जाने के बाद उसके पास एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करने के बाद अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि यह देशी पिस्टल उसे यूपी के जिला मेरठ के गांव झिटकारी निवासी विक्की ने उपलब्ध कराया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया था। दिनेश के साथ विक्की को अदालत में पेश किया गया जहां से दिनेश को न्यायिक हिरासत एवं विक्की को आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।