Home रेवाड़ी कसोला पुलिस ने ट्रक से 30 भैंस व 4 कटड़ा मुक्त करा...

कसोला पुलिस ने ट्रक से 30 भैंस व 4 कटड़ा मुक्त करा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,ट्रक को लिया कब्जे में

62
0

जांचकर्ता ने बताया कि हाईवे पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में बेरहमी से पशु भरे हुये है, जो जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने बनीपुर चौक के पास नाकाबंदी शुरु कर दी। इसी दौरान जयपुर की तरफ से आ रहा ट्रक दिखाई दिया, जिसका चालक अपने ट्रक को बडी तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था।

ट्रक को नाकाबंदी करके रुकवाया गया। ट्रक को चेक किया तो ट्रक के अंदर बेरहमी से पशु (भैंस, कटडे) भरे हुए थे, जिनके पैर व मुंह बंधे हुए थे। ट्रक के चालक का नाम पूछा तो ट्रक चालक ने अपना नाम पन्नालाल निवासी समुडा थाना जलारा जिला उदयपुर राजस्थान बताया तथा ट्रक में बैठे दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पन्नालाल निवासी समुडा थाना जलारा जिला उदयपुर राजस्थान बताया।

दोनों व्यक्तियों से पशु खरीदने व बेचने बारे लाइसेंस पेश करने बारे कहा गया। वह दोनों कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सके। ट्रक में 30 भैस व 4 कटडे मिले। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।