Home रेवाड़ी अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में 2 गिरफ्तार, 129...

अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में 2 गिरफ्तार, 129 बोतल बरामद

63
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव टूमना निवासी मुकेश कुमार अपनी कार में अवैध शराब भरकर रेवाड़ी की तरफ से आ रहा है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने गांव टूमना के श्मशान घाट के पास नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने जांच के लिए जब आती हुई कार को रोककर चेक किया तो उसमें देशी शराब की 10 पेटी मिली। इसमें पांच पेटी बोतल और 5 पेटी अध्धा की मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद कार और शराब को जब्त कर लिया।

इसी कड़ी में सेक्टर-6 थाना पुलिस ने भी गरीब नगर में एक युवक को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 22 बोतल और 28 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। जांचकर्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गरीब नगर निवासी रमेश के बारे में सूचना मिली थी कि वह शराब बेच रहा है।