Home रेवाड़ी रेवाड़ी : पपला गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखा धमकी देने का...

रेवाड़ी : पपला गैंग के नाम पर पिस्तौल दिखा धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

80
0

गांव आशियकी टप्पा जड़थल निवासी कृष्ण यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि मै फ्लाईलैक लॉजिस्टिक कंपनी गांव खिजुरी जिला रेवाड़ी मे मैनपावर वेंडर हुँ। मुझे कम्पनी ने लड़को की भर्ती करने के लिए बोला और मैंने कंपनी के आदेशानुसार भर्ती कराने का कार्य कर दिया। लड़के भर्ती करने पर मुझे कुछ लोकल लड़के मारने की धमकी देने लगे।

उपरोक्त लड़के गगन गुर्जर और एक मुंडन वास से चांदु का भाई बता कर धमकी दे रहा है। गगन गुर्जर गांव संगवाडी का रहने वाला है। इन लोगों ने कल भी मुझे पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी देते हुए कहा कि हम पपला गैंग के लड़के हैं। तुझे अब अपनी जाने से हाथ धोना पड़ेगा और आज सुबह से मुझे फोन करके धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने कृष्ण यादव की शिकायत पर धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके रविवार को मामले में एक आरोपी तेजपाल उर्फ गगन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।