Home रेवाड़ी टाइल फैक्ट्री से सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार

टाइल फैक्ट्री से सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार

69
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव जैनाबाद निवासी राजेश देवी ने सीहा रोड स्थित खेतों में अपने मकान बनाए हुए हैं। उनके मकान के पास ही गांव पाल्हावास निवासी शिवप्रकाश ने सीमेंट टाइल की फैक्ट्री लगाई हुई है। रात के समय फैक्ट्री की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी उन्हीं की है। 4 सितंबर की दोपहर को फैक्ट्री के अंदर से कुछ आवाज आई तो उन्होंने मकान की छत पर चढ़कर देखा तो एक मैजिक टैंपो फैक्ट्री के अंदर खड़ा हुआ था।

उस समय लगभग साढ़े 3 बजे हुए थे और जब वह टाइल फैक्ट्री के अंदर गया तो वहां एक  व्यक्ति अपने टैंपो सहित मौके से भरा हुआ सामान लेकर भाग गया। बाद में यहां पर जांच की तो मिक्चर स्टैंड, फर्मा रोल, लोहे की जाली, 5 मोटर, जंगला, डंपर का डाला, लोहे की एंगल गायब मिली। पुलिस ने राजेश देवी की शिकायत पर आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।