प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के आगामी पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को उनके हक का पूरा आरक्षण न देने के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के ओबीसी विभाग ने कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देश पर प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए माननीय राज्यपाल के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा गया।
इसी क्रम में रेवाड़ी और गुरुग्राम में भी माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रेवाड़ी शहरी के जिला अध्यक्ष बीर सिंह प्रजापत, ग्रामीण अध्यक्ष धर्मवीर मुंडन वास, प्रदेश कोऑर्डिनेटर नरेश हजारीवास, नरेश शर्मा, धनीराम प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष सचिन भूरथला, एडवोकेट मोनू राव वही गुरुग्राम ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश कोऑर्डिनेटर रेखा यादव, एडवोकेट के एस यादव, एडवोकेट सुबे यादव इत्यादि ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव में ओबीसी ए को मात्र 8 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करना ओबीसी समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
जबकि 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी का हक है जिसमें ओबीसी ए को 16 प्रतिशत और ओबीसी बी को 11 प्रतिशत मंडल कमीशन ने तय किया हुआ है। फिर भाजपा सरकार ओबीसी का आरक्षण क्यों छीन रही है। प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखती है अधिकार देने के नाम पर पिछड़ा वर्ग की अनदेखी की जाती है। बीजेपी सरकार पिछड़े वर्ग की घोर विरोधी है 8 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करके पिछड़े वर्ग को राजनीति से बाहर करने की सरकार की मंशा साबित करती है कि पार्टी का एजेंडा अगडे तथा पूंजीपति लोगों को राजनीतिक रूप से स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण न देकर आयोग के चेयरमैन की सोच ने साबित कर दिया है कि आयोग ने सरकार के दबाव में अपनी रिपोर्ट दे कर ओबीसी की निचोडऩे का काम किया है। हमारी मांग है कि सरकार पंचायती राज व्यवस्था में ओबीसी को उनका पूरा हक 27 प्रतिशत आरक्षण के रूप में दे।
इसके अलावा अन्य प्रदेशों में जातीगत गणना करवाई जा रही है तो हरियाणा में भी हम जातीगत जनगणना करवना चाहते हैं ताकि सभी को उनका हक मिल सके। ओबीसी का अलग से मंत्रालय, क्रीमीलेयर की वार्षिक आय को 6 लाख से बढाया जाए। हमारी आपसे गुजारिश है, इस तरह से ओबीसी से उनका हक न छीना जाए और आप स्वयं इस पर संज्ञान लेते हुए ओबीसी को पूरा हक और अन्य मांगों को पूरा करवाया जाए। जनहित में आपकी बडी मेहरबानी होगी।