कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन कप्तान अजय सिंह यादव ने आज अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों , महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मद्दों को लेकर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा और दिल्ली में हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नम्बर वन बन चूका है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग का 27 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए . जिसमें 16 प्रतिशत बीसी- ए का और 11 प्रतिशत बीसी –बी का आरक्षण होना चाहिए था. लेकिन बीजेपी सरकार ने पंचायती चुनाव में केवल 8 प्रतिशत बीसी-ए को आरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए.
वहीँ कांग्रेस छोड़ने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बारे में कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि गलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया , कई बार राज्यसभा सदस्य बनाया और आनद शर्मा जो कभी निकाय चुनाव नहीं जीते उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य, मंत्री बनाया जबतक राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी उनके लिए अच्छी थी . जब उन्हें राज्यसभा की सीट नहीं दी तो वो कांग्रेस छोड़कर नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे है.