Home रेवाड़ी रेवाड़ी नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा, एक अधिकारी को सस्पेंड करके की...

रेवाड़ी नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा, एक अधिकारी को सस्पेंड करके की जा रही खानापूर्ति: विधायक चिरंजीव राव

71
0

रेवाड़ी प्रथम विधायक राव अभय सिंह की जयंती के मौके पर आज रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने राव अभय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजली अर्पित की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी नगर परिषद् भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. एक अधिकारीयों को सस्पेंड करके खानापूर्ति की गई है. जरुरी है कि पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच करके कार्रवाई की जाएँ.

आपको बता दें कि करीबन तीन महीने पहले विजिलेंस टीम ने रेवाड़ी नगर परिषद् के ईओ – एमई सहित तीन के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. जिस मामले में अब कहीं जाकर इओ अभय सिंह को सस्पेंड किया गया है. विधायक ने कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

चिरंजीव राव ने गुलाबी नबी आजाद सहित कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को स्वार्थी बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता अपने स्वार्थ की खातिर पार्टी छोड़ते है. चिरंजीव राव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह की कार्यशैली अपना काम निकालना और दूसरों का काम अटकाने की रही है. रेवाड़ी शहर की बदहाली उसका उदहारण है.