मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 72-बावल (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक उप अधिकारी (ना0) बावल कार्यालय में हुई। बैठक में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी विस बावल एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ गरुड़ एप के माध्यम से अपने मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से 30 सितंबर तक लिंक करना सुनिश्चित करें।
सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे विशेष अभियान तिथि रविवार 4 सितंबर को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर या मतदान केन्द्र के क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य करना सुनिश्चित करें। गरुड़ एप के सम्बन्ध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय की तकनीकी टीम से सम्पर्क करें।
एसडीएम संजीव कुमार ने निर्देश दिए कि जो बीएलओ मीटिंग से अनुपस्थित रहे हैं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओंज व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद/पालिका को भी आदेश दिये कि वे क्षेत्रवार गांव व शहर के सभी वार्डो में मुनादी करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आम जनता से अपील की हैं जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु फार्म नं0 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास या बीएलओ से वेरीफाई करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय रेवाड़ी में जमा करवा सकते हैं।