मिली जानकारी के अनुसार सरसों के तेल से भरा टैंकर चांग से जयपुर जाना था. देर रात महेंद्रगढ़ जिले के गांव पाली के पास यह टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. ड्राइवर ने बताया कि आगे से दो गाड़ियों आ रही थी जिनको बचाने के चक्कर में तेल से भरा टैंकर पलट गया. जैसे ही आसपास के लोगों को इसके बारे में सूचना मिली लोगों में तेल को लूटने की होड़ लग गई. लोग तेल लूटने के लिए हाथों में बाल्टी, टंकी, ड्रम व अन्य पात्र लेकर मौके पर पहुंच गए.
जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना मालिक व पुलिस को दी. सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची. ट्रक ड्राईवर के अनुसार डायल 112 के पहुंचने के बाद भी लूट जारी थी जिनकी पुलिसकर्मियों ने वीडियो भी बनाई है.
टैंकर जब तक खाली नहीं हुआ तब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तेल को जमकर लूटा. यहां तेल को लूटने के लिए होड़ सी मची रही. वहीं इसके बाद महेन्द्रगढ़ सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई. पुलिस ने मौका मुआयना किया ओर मामले में कार्यवाही करने कि बात कही.