Home रेवाड़ी स्कूल में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद घर में घुसकर...

स्कूल में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद घर में घुसकर रॉड और पंच से छात्र को किया जख्मी

62
0

मिली जानकारी के मुताबिक गांव कमालपुर निवासी घायल सचिन पास के ही गांव बिठवाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ता है. दो दिन पहले उसके साथ में पढने वाले अंकित, मंजीत व अक्षय के साथ उसकी क्लास रूम में बैठने को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद छात्रों ने सचिन को सबक सिखाने की धमकी दी.

बुधवार को सचिन अपने घर पर अकेला था. इसी दौरान 4 बाइक उसके घर के बाहर रूकी. उसके स्कूल में साथ पढ़ने वाले मंजीत, अंकित, अक्षय, सचिन व कसौली निवासी देवेन्द्र के अलावा अन्य युवक आए थे. वे घर में घुस आए और सचिन पर रॉड व पंच से हमला कर दिया. सचिन के चीखने की आवाज सुनकर उसके चाचा मनोज व उत्तम बचाने दौड़े.

उन्हें देखकर आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. इस दौरान पीछा करके एक आरोपी सचिन को उसके चाचा ने दबोच लिया. इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.