दरअसल, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला साधुशाह नगर में 3 सांड आपस में गली के अंदर लड़ रहे थे। इसी दौरान लड़ाई करते हुए 2 सांड ललित यादव के घर में दरवाजा तोड़कर घुस गए। घर के अंदर दाखिल होते ही एक सांड फर्श पर गिर गया। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। घर में उस वक्त ललित की बुजुर्ग मां थी। सांड के हमले में वह बाल-बाल बच गई। सांड लड़ते हुए के घर में दाखिल होने की यह घटना CCTV में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि रेवाड़ी शहर के लावारिस पशुओ की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। 2 साल पहले ठठेरा चौक के पास डॉली नाम के फोटोग्राफर को एक सांड ने मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले शहर के परशुराम कॉलोनी में एक बुजुर्ग पर लावारिस गाय ने हमला किया था। इससे पहले एक छोटे बच्चे पर गाय के हमले का वीडियो सामने आया था।