Home रेवाड़ी डीजे के सामान से भरी पिकअप चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

डीजे के सामान से भरी पिकअप चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

73
0
rewari

धारूहेड़ा थाना एसएचओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव जोनावास निवासी दिनेश कुमार ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि मैने एक पिकअप गाड़ी जो कि विनोद कुमार पुत्र श्री मनोहर लाल निवासी SCO 23 सेक्टर 3 करनाल के नाम पर है, जिसको मैंने सन 2011 में एफिडेविट पर खरीदी थी। 27 अगस्त की रात मैंने अपनी पिकअप गाड़ी जिसके अंदर D.J का सारा सामान, जनरेटर, मशीन बोक्स इत्यादि लोड कर के घर के बाहर खड़ी की थी जब मैंने सुबह उठकर देखा तो मेरी पीकअप घर के बाहर नहीं मिली।

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी जांच के बाद पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों से पिकअप गाड़ी में भरा डीजे का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस को अभी एक और आरोपी की तलाश है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से चोरी की गई पिकअप गाड़ी व उसके साथियों के बारे में पूछताछ करेगी।