Home हरियाणा पीपीपी से आय वेरीफाई होते ही बनेगा पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र

पीपीपी से आय वेरीफाई होते ही बनेगा पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र

72
0

हरियाणा सरकार द्वारा आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला सहित अंत्योदय उत्थान वर्ष में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लांच किया गया है। इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।

सरकार की इस पहल से अब लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व ऑनलाइन सेवा से काम भी जल्दी होगा। पिछड़ा वर्ग के जिन परिवारों ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में रजिस्ट्रेशन किया है और उन परिवारों की इनकम पीपीपी के माध्यम से वेरीफाई हो चुकी है।

ऐसे परिवार सरल पोर्टल के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। सरल पोर्टल से उपलब्ध होने वाले पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र पर एडीसी के हस्ताक्षर होंगे।