Home रेवाड़ी रेवाड़ी सहित देश के 9 रेलवे स्टेशन होंगे रि-डेवलप, दिखेंगे एयरपोर्ट जैसे

रेवाड़ी सहित देश के 9 रेलवे स्टेशन होंगे रि-डेवलप, दिखेंगे एयरपोर्ट जैसे

66
0

रेलवे बोर्ड की तरफ से हाल ही कुछ स्टेशनों को पीपीपी मोड़ पर दिया गया है जहां पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर रेलवे खुद ही इन स्टेशनों को रि-डेवलपमेंट कराएगा. इस प्रोजेक्ट की ख़ास बात यह है कि स्टेशन पर स्काई पाथ बनाया जाएगा जिससे एंट्री के बाद यात्री सीधे ही फ़र्स्ट फ्लोर पर पहुंचेंगे और उसके बाद वहां से एस्केलेटर से किसी भी प्लेटफार्म पर जा सकेंगे.

प्रथम चरण में जयपुर और जयपुर के गांधीनगर स्टेशन को चुना गया है. जहाँ पर इन सुविधाओं की उपलब्धता का काम शुरू किया जा चूका है. उत्तर-पश्चिम जोन की तरफ से रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, किशनगढ़, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर,फुलेरा, हिसार स्टेशन का नाम द्वितीय चरण के लिए शामिल किया गया है.

रेवाड़ी स्टेशन पर बनेगा स्काई पाथ के साथ-साथ वीआईपी लाउंज

बता दे कि इन स्टेशनों को पूरी तरह से नए सिरे से तैयार करने के साथ बेहद भव्य रूप दिया जाएगा. स्टेशन पर एंट्री के लिए एयरपोर्ट की तरह गेट बनाएं जाएंगे जिसमें एंट्री और एग्जिट गेट बिल्कुल अलग-अलग होंगे. एग्जिट गेट भी एयरपोर्ट जैसा होगा जहां से केवल यात्री बाहर ही जा सकेंगे. स्टेशन के मुख्य गेट का लुक पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह होगा. सभी प्लेटफार्मों को प्लेटफार्मों से जोड़ा जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

 यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर वीआईपी लाउंज भी बनाया जाएगा. जहां पर यात्रियों को सभी तरह की खानपान की सुविधा के साथ रेस्ट एरिया मिलेगा.