हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा रेशनालाइजेशन और ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी का बच्चे और ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे है. बुधवार को भी रेवाड़ी के दडौली गाँव के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया जिसके बाद रेवाड़ी-कोसली रोड जाम करके जमकर नारेबाजी की.
रेवाड़ी के गाँव दड़ौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ग्रामीणों और बच्चों ने कहा कि उनके स्कूल में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है. बावजूद इसके ट्रांसफर ड्राइव के तहत शिक्षकों की पोस्ट स्कूल से खत्म की जा रही है. स्कूल में शिक्षक ही पूरे नहीं होंगे तो वो पढ़ाई कैसे करेंगे. वहीँ छात्राओं ने कहा rewari news कि सरकार बेटियों का गला घोट रही है. ऐसे कैसे बेटियां पढेगी और आगे बढ़ेगी !
बच्चों और ग्रामीणों के रोष के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को शांत कराया. इस मामले में स्कूल के मुख्य अध्यापक ने बताया कि अभीतक ट्रांसफर ड्राइव के तहत किसी भी शिक्षक को स्कूल से कहीं भेजा नहीं गया है. और अगर भेजा जाएगा तो केवल एक ही बायोलॉजी की पोस्ट खत्म होगी.
आपको बता दें कि तीन दिनों से लगातार अलग –अलग स्थानों पर इसी तरह से स्कूल की तालाबंदी करके ट्रान्सफर ड्राइव पॉलोसी का विरोध किया जा रहा है. और अधिकारी मौके पर पहुंचकर अश्वासन देकर ग्रामीणों और बच्चों को शांत करा रहे है.