रेवाड़ी जिले की बावल नगर पालिका का चेयरमैन भले बीजेपी नहीं बन पाई थी लेकिन अब वाइस चेयरमैन बीजेपी समर्थित अर्जुन सिंह बने है. अर्जुन सिंह वार्ड 7 से पार्षद चुने गए थे. जिनके मुकाबले में वार्ड 5 के पार्षद सुखबीर सिंह थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच इतना कड़ा मुकाबला था कि दोनों को सात-सात वोट मिली और चुनाव पर्ची डालकर कराया गया. 13 वार्ड पार्षद और एक प्रधान सहित कुल 14 वोट पोल हुई.
आपको बता दें कि दो महीने पहले 13 वार्ड वाली नगर पालिका बावल का वार्ड पार्षद और चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ था. जिस चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा था और चेयरमैन कांग्रेस समर्थित एडवोकेट वीरेंद्र सिंह बने थे. जिसके बाद स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल का प्रयास था कि वाइस चेयरमैन बीजेपी समर्थित बने और आज हुए चुनाव में बीजेपी समर्थित अर्जुन सिंह ने जीत दर्ज की है.
नवनिर्वाचित उप प्रधान अर्जुन सिंह ने कहा है कि सभी पार्षद मिलकर बावल के विकास के लिए कार्य करेंगे. इस जीत के लिए वो साथी पार्षद, मंत्री डॉ बनवारी लाल, केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी है.
वहीँ चेयरमैन एडवोकेट वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ना एक राजनीतिक प्रकिया है लेकिन अब सभी पार्षद एक है और सभी पार्षद मिलकर बावल के लिए कार्य करेंगे.