Home रेवाड़ी शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल गेट पर ताला लगा किया धरना...

शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल गेट पर ताला लगा किया धरना प्रदर्शन

122
0

रेवाड़ी जिले के कोसली इलाके के गाँव बिसोहा में स्कूल गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करते छात्र और अभिभावकों की मांग है कि स्कूल में शिक्षको की कमी को दूर किया जाएँ और अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बिसोहा गाँव के सरकारी स्कूल में दसवीं तक की क्लास लगाईं जा रही है. जिस स्कूल में 118 छात्र –छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है. इन छात्रों को पढ़ाने के लिए स्कूल में 13 शिक्षक भी यहाँ लगाए गए थे. लेकिन शिक्षा विभाग की नई तबादला नीति के कारण अब महज 3 शिक्षक ही स्कूल में पढ़ाने के लिए बच गए है. छात्रों का कहना है कि ऐसा ही रहा तो वो कैसे पढेंगे .

वहीँ ग्रामीणों ने कहा कि वो तो अपने गाँव के स्कूल को 12वीं तक की करने की मांग करने वाले थे. क्योंकि स्कूल में छात्रों की संख्या नियम अनुसार पूरी है. लेकिन सरकार स्कूल को बंद करने पर तूली है और जबतक स्कूल में शिक्षकों की कमी को दौबारा पूरा नहीं किया जाता तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

घंटों चले विरोध प्रदर्शन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया. शिक्षा अधिकारी ने आश्वाशन दिया है कि वो उच्च अधिकारियों से बातचीत करके शिक्षकों की कमी को दूर करेंगे.

बहराल ग्रामीणों ने प्रशासन को एक सप्ताह का समय देकर धरना खत्म कर दिया है. लेकिन साथ ही मांग पूरी ना होने पर दौबारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.