किसानों के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 किस्तों में 6000 रूपए दिए जाते है. लेकिन इस बार सरकार ने सभी के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है. जिन्होंने e-KYC नही करवाई है उनके खाते में उनकी 12वीं क़िस्त नही डाली जाएगी.
सरकार ने e-KYC करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है और अब जल्द ही 12वीं किस्त भी जारी होने वाली है. यह कार्य आप पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है.साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है. सरकार के द्वारा अब जल्द ही इसकी 12वीं किस्त के पैसे जारी कर दिए जाएंगे.
ऐसे करें e-kyc
- अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- फार्मर्स कॉर्नर’ पर जाएं
- e-kyc के विकल्प पर क्लिक करें
- इसमें अपना आधार नंबर डाल दें और सर्च पर क्लिक करें.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
- आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP को दर्ज करें 7. आपके e-kyc का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
उप निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले किसान को www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है।