Home राष्ट्रीय 21 अगस्त से 28 अगस्त तक ये 6 ट्रेनें रहेगी रद्द, देखे...

21 अगस्त से 28 अगस्त तक ये 6 ट्रेनें रहेगी रद्द, देखे लिस्ट

65
0

ट्रेन से यात्रा करने वालो के लिए एक जरूरी ख़बर है.आगामी 21 अगस्त से 28 अगस्त तक रेलवे ने 6 ट्रेनों को नॉन इण्टरलॉकिंग  काम के कारण रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी :

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 21.08.22 व 28.08.22 को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 24.08.22 व 31.08.22 को रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनाक 27.08.22 को रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 20972. शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनाक 28.0822 को रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.08.22 को रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 20814, जोधपुर- पुरी रेलसेवा दिनांक 27.08.22 को रद्द रहेगी।