न्याय सबके लिए उद्देश्य की सार्थकता के साथ रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र के नए भवन का शुभारंभ शनिवार को हो रहा है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह शनिवार, 20 अगस्त को रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर 5.22 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित जिला वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र जिलावासियों को लोकार्पण करते हुए समर्पित करेंगे। एडीआर केंद्र के नए भवन के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
एडीआर सेंटर का नया भवन तैयार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार के नेतृत्व में डालसा सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन उद्घाटन समारोह के लिए व्यापक प्रबंधों को सुनिश्चित कर रही हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर एडीआर सेंटर का नया भवन तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित भवन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कार्यालय, समझौता सदन, स्थाई लोक अदालत, लीगल एड सिस्टम सहित किड्स जोन बनाया जा रहा है और जरूरतमंद पात्र लोगों को एक ही छत के नीचे सभी कानूनी सहायता प्रभावी रूप से मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं।
अत्याधुनिक स्वरूप के साथ तैयार हुआ नया भवन
उन्होंने कहा कि नए भवन को अत्याधुनिक स्वरूप के साथ तैयार किया गया है और उक्त भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत जल संचय की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एडीआर सेंटर भवन में प्रदत्त सेवाओं के माध्यम से परिवादियों को सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय मिलेगा, जिससे उनके धन एवं समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह 11 बजे एडीआर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर प्रशासनिक जज मनोज बजाज सहित अन्य अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
तैयारियां अंतिम रूप में
डालसा सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले एडीआर सेंटर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां अंतिम रूप में हैं। उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह को भव्य ढंग से मनाया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग व एसपी राजेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।