मिली जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में दो दिन पहले कुरुक्षेत्र में RDX मिलने के साथ ही एसटीएफ ने पंजाब से एक आतंकवादी को भी अरेस्ट किया है। जिसके बाद रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा और बावल दोनों बड़े ओद्योगिक क्षेत्र है। जहाँ पर बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, राजस्थान सहित देशभर के कई राज्यों के लाखों लोग कंपनियों में काम करते है। बड़ी संख्या में यहां झुग्गियों में भी बाहरी लोग ही रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों का सीआईडी और पुलिस रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा और दिल्ली में बड़ी वारदात की सूचना है, जिसके बाद कुरुक्षेत्र से आरडीएक्स बरामद किया गया। इसी के चलते देश की राजधानी दिल्ली से सटे रेवाड़ी में खासतौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2014 में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बम भी मिल चुका है। क्योंकि दिल्ली से सटे रेवाड़ी का रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा है। यह बम भी दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में रखा गया था। जिसकी वजह से यहां खतरा भी ज्यादा रहता है। इसी लिहाज से रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इतना ही नहीं रेवाड़ी शहर के होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है।