Home रेवाड़ी सड़क हादसे में हुई मौत से गुस्साए लोगों ने दिल्ली रोड़ पर...

सड़क हादसे में हुई मौत से गुस्साए लोगों ने दिल्ली रोड़ पर लगाया जाम

70
0

आपको बता दें कि गुरूवार को दयाराम नाम के बुजुर्ग सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आज जैसे ही कॉलोनीवासी बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करके वापिस लौटे उन्होंने दिल्ली रोड़ जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि घिसा की ढाणी मोड़ से लोगों को आना जाना होता है और यहीं पर दो स्कूल भी है.

 

इसलिए सड़क हादसे होने की सम्भावना अक्सर बनी रहती है और कई बार सड़क हादसे यहाँ हो चुके है. वो प्रशासन से कई बार स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने रोड़ जाम करके ये मांग की है कि यहाँ तुरंत ब्रेकर बनाया जाएँ.

 

रोड़ जाम की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विभाग से बातचीत करके ब्रेकर बनवाने का आश्वाशन दिया.

 ये भी पढ़े : पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में 21 लाख रुपये का पेट्रोल बरामद, मुख्य आरोपी सहित दो और गिरफ्तार https://rewariupdate.com/?p=22499