Home रेवाड़ी रेवाड़ी HSVP में 38 लाख का हुआ गबन, आउटसोर्स पर लगे डाटा...

रेवाड़ी HSVP में 38 लाख का हुआ गबन, आउटसोर्स पर लगे डाटा एंट्री ऑपरेटर ने किया गबन

74
0

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी HSVP में कार्यरत अकाउंटेंट सूरजभान शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ निवासी विजय यादव कार्यालय में आउटसोर्स पर बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य करता है. उसकी ड्यूटी कई सालों से कार्यालय की खाता शाखा में प्रविष्टि ऑपरेटर के रूप में रही है.

 

जब रेवाड़ी एचएसवीपी के संपदा अधिकारी के संज्ञान में आया कि नवंबर-2017 से नवंबर-2020 और जून 2021 से 19 जुलाई 2022 तक विजय यादव ने खाता संख्या-1183002100026000 (पीएनबी) से आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न धोखाधड़ी की है.

 

 

जांच की तो पता चला कि विजय यादव ने 5.07.2021 सुशीला के खाते में 3,57,930 रुपए, वर्षा यादव के खाते में 3,35,750 रुपए, हीना यादव के खाते 3,97,150 रुपए, 21.12.2021 मकसूद के खाते में 2,07,500 रुपए, सुशीला के खाते में 2,35,900, वर्षा यादव के खाते में 2,95,300 रुपए, 4.02.2022 हीना यादव के खाते में 1,73,100 रुपए, निशा के खाते में 1,59,000 रुपए, 25.02.2022 को नीरज कुमार के खाते में 1,57,900 रुपए, सुशीला के खाते में 1,77,100 रुपए, 8.05.22 वर्षा यादव के खाते में 1,97,530 रुपए, 13.07.2022 टीका राम यादव के खाते में 4,85,900 रुपए तथा वर्षा यादव के खाते में 4,79,300 रुपए ट्रांसफर किए.

 

आरोपी ने विभिन्न खातों में कुल 38,32,960 रुपए ट्रांसफर कर दिए. विभाग की तरफ से बताया गया कि निशा यादव उनकी पत्नी हैं, वर्षा यादव और हीना यादव उनकी बेटी हैं. आरोपी ने गबन करते हुए यह पैसे ट्रांसफर किए है. जांच में जब सबकुछ साफ हुआ तो विभाग ने इसकी शिकायत एसपी को दी. एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े : रेवाड़ी में कांग्रेस ने ED के खिलाफ किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन https://rewariupdate.com/?p=22256