Home रेवाड़ी रेवाड़ी में लगी सवान की झड़ी,बारिश के कारण शहर के कई इलाकों...

रेवाड़ी में लगी सवान की झड़ी,बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव

64
0

रेवाड़ी में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी का सामना ड्यूटी जाने वाले लोगों को करना पड़ा.रेवाड़ी में जब भी बारिश होती है शहर के कई इलाके जलमगन हो जाते है.

 

जानकारी  के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रेवाड़ी में करीबन 30mm बारिश हुई है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक आ गया है.मौसम विभाग के मुताबिक आज ऑरेंज अलर्ट और कल का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

 

 

ये तस्वीरे है रेवाड़ी शहर के कालका रोड़ और नई बस्ती की जहाँ एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है. इसी तरह से रेलवे अंडरपास, नाइवाली चौक, मॉडल टाउन सहित बाजार में जलभराव की समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सड़क में गड्ढे और जलभराव होने के कारण तो हाइवे पर लंबा जाम लग जाता है.