Home हरियाणा जरुरी जानकारी: किसान किसी अन्य व्यक्ति को न दें अपने जमीन संबंधी...

जरुरी जानकारी: किसान किसी अन्य व्यक्ति को न दें अपने जमीन संबंधी दस्तावेज

82
0

उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग बलवंत सहारण ने जानकारी देते हुए किसानों से अपील की है कि वे अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज किसी अन्य व्यक्ति को न देवें व समय पर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हें बाद में कोई समस्या ना आए। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। पंजीकरण करवाते समय कोई समस्या आती है तो किसान संबधित कृषि अधिकारी या कृषि कार्यालय रेवाड़ी से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि पोर्टल के बारे में उनके संज्ञान में आया है कि एक ही व्यक्ति ने 150-200 एकड़ भूमि का का पंजीकरण बाजरा फसल के लिए करवा दिया है परन्तु इस पोर्टल पर उक्त गांव के रिकॉर्ड की जांच करने उपरान्त पाया गया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसने 150 एकड़ भूमि अपने नाम पंजीकरण कराई हो।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति ने किसान की जमीन का पंजीकरण करवाया है तो उसका नाम व मोबाईल नंबर दर्शाया जाता है। उसी समय पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है जो संबंधित राजस्व अधिकारी के पास जांच हेतु चली जाती है ताकि वह अपनी आईडी के माध्यम से उसका समाधान कर सके।

 

इसके अलावा यदि कोई एक व्यक्ति 15 एकड़ से ज्यादा भूमि का अपने नाम पर पंजीकरण करवाता है तो उसका सत्यापन जिले के एचसीएस अधिकारी द्वारा किया जाता है। वही यदि कोई एक व्यक्ति 50 एकड़ से ज्यादा अपने नाम पर पंजीकरण करवाता है तो उसे जिला उपायुक्त से स्वीकृति लेनी होती है।