भिवानी, 19 जुलाई, 2022 : बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा 31 जुलाई (रविवार) को संचालित होगी। सैकेण्डरी की परीक्षा 10.00 बजे से 12.30 बजे तक व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 2.00 बजे से 4.30 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में लगभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी, जिनमें 40837 छात्र व 24552 छात्राएं प्रदेशभर में 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 126 व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
ये विद्यार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 34374 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें कम्पार्टमेंट के 17258 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 219 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 16897 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 25136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें कम्पार्टमेंट के 20971 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 837 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 3328 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1478 परीक्षार्थी रि-अपीयर की परीक्षा देंगे, जिनमें 785 छात्र व 693 छात्राएं तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 4401 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 2800 छात्र व 1601 छात्राएं परीक्षा देगें।
डॉ० सिंह ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 73 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर व अन्य विवरणों में कोई त्रुटि है तो 26 जुलाई, 2022 तक बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र किसी त्रुटि के कारण जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा।
रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही करे प्रिन्ट
उन्होंने आगे बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय लगाया गया था तथा उसे अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित करवाएं। मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी किसी भी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी ली जानी है, यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अनुचित सामग्री पाई जाती है तो उसे परीक्षा से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वाले सुपरवाईज़रों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो 26 जुलाई, 2022 तक बोर्ड कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र, लेखक की सत्यापित दो फोटो एवं लेखक हेतु प्रार्थना-पत्र इत्यादि सम्बन्धित दस्तावेज लेकर लेखक हेतु अनुमति पत्र लेना आवश्यक होगा। बोर्ड की अनुमति पत्र के बिना लेखक मान्य नहीं होगा। इसके अतिरिक्त Dyscalulia(डिसकैलकुलिया)से पीड़ित परीक्षार्थी यदि लेखक की सुविधा नहीं लेता है तो उस परीक्षा केन्द्र पर सामान्य कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति होगी, उस परीक्षार्थी के पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र होना आवश्यक होगा।
बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० जारी
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254300, 254309 सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected], सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] व मुक्त विद्यालय की ई-मेल [email protected] पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।