Home रेवाड़ी पशुपालन विभाग की ओर से लाभार्थियों को निशुल्क चूजे किए गए वितरित

पशुपालन विभाग की ओर से लाभार्थियों को निशुल्क चूजे किए गए वितरित

94
0

पशुपालन विभाग की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में बैकयार्ड पोल्ट्री इकाई खोलने के लिए जिला रेवाड़ी में 27 गरीब परिवारों व मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को राजकीय हैचरी फार्म हिसार से प्राप्त 50-50 चूजे निशुल्क वितरित किए गए। इनके साथ प्रत्येक परिवार को दो-दो वाटर ड्रिंकर व फीडर भी निशुल्क प्रदान किए गए। योजना को शुरू करने में परिवार का कोई खर्चा नहीं होता है इन चीजों को कृषि अवशेष घर के बचे हुए खाने व दाने पर पाला जा सकता है व इनकी खाने की जरूरत पूरी की जा सकती है

 

उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरी डा. भूप सिंह यादव ने बताया कि मुर्गीपालन गतिविधियों के माध्यम से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना सबसे अधिक होती है। उन्होंने बताया कि बड़े होकर इनके चूजे व अंडे स्थानीय बाजार में अच्छे दामों पर बिकते हैं। हरियाणा सरकार की यह एक ऐसी योजना है जिसमें गरीब व्यक्ति जिसके पास बड़े पशु रखने का संसाधन नहीं है और ना ही बैंक से ऋण ले सकता है, इस तरह की यूनिट स्थापित होने से उनके लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 

 

इस योजना के तहत गरीब परिवार का सदस्य एक छोटे बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म से बड़ा व्यवसाय शुरू कर सकता है। निसंदेह सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान व आय बढ़ाने की दिशा में उठाया गया यह सराहनीय कदम है।