Home रेवाड़ी मकान से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मकान से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

61
0
rewari

जांचकर्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम को सूचना मिली थी कि भीमसिंह अपने भाई वीर सिंह के मकान पर रह रहा है। उसके पास अवैध हथियार हैं। सूचना मिलने के पश्चात मॉडल टाउन थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश कार्रवाई करते बताए हुए मकान पर पहुंची। मकान की तलाशी के दौरान टांड पर एक देशी कट्टा, 3 खाली कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी भीमसिंह को हिरासत में लेकर इसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

 

 

पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी राजीव नगर निवासी भीमसिंह को गिरफ्तार कर लिया।