जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज और थाना चौकी में तैनात फोर्स नाकाबंदी और चैकिंग में रही। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नाईट डोमिनेशन के दौरान स्वयं जिला रेवाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
अभियान के तहत पुलिस द्वारा रात को 10 बजे से सुबह चार बजे तक कुल 198 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया हैं तथा 101 व्यक्तियो के पर्चा अजनबी भरे गए हैं। चेकिंग के दौरान 1818 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 35 वाहनों के चालान काटे गए, एक वाहन को इंपाउंड किया गया तथा 07 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई।
सट्टा खाईवाली करते हुए मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मोहल्ला हंस नगर रेवाड़ी निवासी अनिल कुमार को हंस नगर से काबू कर 830 रुपये, कसोला थाना पुलिस ने रेवाड़ी के मोहल्ला गुज्जरवाडा निवासी मदन को काबू कर 3200 रुपये व शहर थाना पुलिस ने मोहल्ला राजीव नगर धक्का बस्ती निवासी निवासी विपिन को लियो चौक से गिरफ्तार कर 4570 रुपये बरामद किए है।
सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बस स्टैंड धारूहेड़ा से गोठडा निवासी दिनेश से 59 पव्वा अवैध देसी शराब बरामद की गई तथा मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पीवरा की ढाणी निवासी नरेश को सेक्टर-18 के पास से गिरफ्तार कर 17 बोतल देसी शराब बरामद की है व रोहड़ाई थाना पुलिस ने गुरावडा निवासी दिनेश व मुकेश को जीवड़ा पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार करके 60 बोतल देसी शराब बरामद की है।
नाईट डोमिनेशन अभियान
इसी प्रकार मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अदालत द्वारा उद्घोषित करार किए चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे आरोपी रोजका निवासी प्रवीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा की नाईट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य रात में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा अपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है। नाईट डोमिनेशन करने पर अपराधिक और असामाजिक तत्वों में इस बात का भय भी बनता है की वह कोई गलत काम न करें। जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी।