Home रेवाड़ी ड्रैगन फ्रूट का बाग लगाने के लिए मिलेगा 1,20,000 रूपए प्रति...

ड्रैगन फ्रूट का बाग लगाने के लिए मिलेगा 1,20,000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान

5
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट बाग के लिए 1,20,000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान का प्रावधान है, जिसमें पौधा रोपण के लिए 50,000 रूपए एवं ट्रैलिसिंग सिस्टम (जाल प्रणाली) के लिए 70,000 रूपए प्रति एकड़ शामिल है।

 

 

उन्होंने बताया कि पौधा रोपण के लिए 50,000 रुपए का अनुदान तीन किस्तों में प्रथम वर्ष 30,000 रूपए, दूसरे वर्ष 10,000 रूपए व तीसरे वर्ष 10,000 रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान अधिक से अधिक विभिन्न फलों के बाग लगाकर अच्छा मुनाफा ले सकते है। उन्होंने बताया कि बाग लगाने से जहां एक ओर पानी की बचत है, वहीं फलों के बाग किसानों की आय में वृद्धि करने में भी सहायक है।

अधिकतम 10 एकड़ तक मिलेगा अनुदान का लाभ :

डीसी ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान का लाभ ले सकता है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनुदान ‘पहले आओ-पहले पाओ‘ के आधार पर दिया जाएगा। किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट   http://hortnet.gov.in पर जाकर आवदेन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।