Home रेवाड़ी बिजली संकट: बिजली कटों से परेशान लोग पहुँचे जिला सचिवालय

बिजली संकट: बिजली कटों से परेशान लोग पहुँचे जिला सचिवालय

3
0

रेवाड़ी में पिछले कुछ दिनों से लगातार लग रहे बिजली के कटों के कारण जनता बेहाल है. एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर घटों बत्ती गुल रहने के कारण जनता त्रस्त है. इसी समस्या के चलते आज शहर के विजय नगर के लोग जिला सचिवालय पहुँचे..

 

जिन्होंने डीसी से गुहार लगाईं की किसी तरह से बिजली की आपूर्ति को दुरुस्त कराया जायें. लोगों का कहना है कि बिजली निगम में शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. बिजली आपूर्ति की समस्या की वजह से पानी की सप्लाई भी नहीं आ पा रही है.

 

आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले के कई इलाकों में बिजली कटों की समस्या ने लोगों बेहाल है. विजय नगर निवासी सुनीता ने बताया कि पिछले दो महीनों से बिजली –पानी की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान है. दिन और रात में कई घंटों के बिजली के कट लग रहे है.

 

वहीँ स्थानीय निवासी संग्राम सिंह ने कहा कि बिजली निगम के कार्यालय के चक्कर लगाकर वो परेशान है. लिहाजा हार कर उन्हें समस्या के समाधान के लिए डीसी ऑफिस आना पड़ा है. हालात इतने ख़राब है कि बिजली जब आती है तो वोल्टेज बहुत कम होता है.