Home रेवाड़ी पार्टी के बहाने होटल में बुलाकर दोस्त पर बियर की बोतल से...

पार्टी के बहाने होटल में बुलाकर दोस्त पर बियर की बोतल से वार,हालत गंभीर

100
0

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के गांव निखरी निवासी मोहम्मद युसुफ की गांव तीतरपुर निवासी मंदीप उर्फ मैंडी और शिवकुमार के साथ अच्छी दोस्ती है. मोहम्मद युसुफ को आरोपियों ने पार्टी करने के बहाने फोन करके हाईवे पर स्थित गुजरात होटल में बुलाया. जिसके बाद युसुफ घर से 50 हजार रुपए लेकर चला गया. मोहम्मद युसुफ के चाचा नरेश कुमार ने बताया कि होटल में आरोपियों ने पहले युसुफ को शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट भी की.

 

जिसके बाद आरोपियों ने उसके सिर पर बियर की बोतल फोड़कर उस पर जानलेवा हमला किया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.सूचना मिलते ही नरेश और उसके साथी मौके पर पहुंचे और युसुफ को तुरंत पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सिर पर गहरी चोट होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया. फिलहाल यूसूफ की हालत गंभीर बनी हुई है. नरेश का आरोप है कि झगड़े में युसुफ के 50 हजार रुपए भी चोरी हो गए.

 

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर मंदीप उर्फ मैंडी और शिवकुमार के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी व अन्य धाराओं में केस दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है.