हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई को मौसम में कुछ परिवर्तन होने के आसार है।जिससे कई जगहों पर बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। प्रदेश में 6 से 8 जुलाई के दौरान ज्यादा तर इलाको में तेज हवाओं और गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।जिससे दिन के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। इसके साथ ही समय पर मानसून आने पर किसानों के चेहरे पर भी खुशी है।
गौरतलब है कि देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। हरियाणा में भी मानसून पहुंच चुका है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में आने वाले कुछ दिन इन राज्यों के लोगों के लिए भारी पड़ सकते हैं।