80 साल की दादी परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार घूमने गई हुई थी. इस दौरान हर की पौड़ी पर स्नान करते वक्त कुछ युवा पुल से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा रहे थे तो दादी में उनको देख कर जोश भर गया.
80 साल की दादी भी बिना एक पल की देरी किए पुल पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए न केवल गंगा नदी में छलांग लगा दी बल्कि आसानी से तैरते हुए नदी को पार भी किया. 80 साल की यह महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है.दादी की दिलेरी देख कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
दादी ने हर की पौड़ी से एक बार नही कई बार छलांग लगाकर पड़े आराम से गंगा नदी को पार किया.लेकिन दर्शको से अपील है कि दादी ने अपने बरसो पुराने अनुभव से ऐसा किया है लेकिन आप इस तरह के स्टंट करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.इस विडियो को sunil negi ने अपने twitter अकाउंट पर शेयर किया है.
देखे पूरी विडियो : https://twitter.com/negi0010/status/1541725373695635458?t=iyzwtkDpL2Qpda2vnydwYw&s=08