Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिला में जिम, एकेडमी व कोचिंग सेंटर आगामी आदेश तक रहेंगे...

रेवाड़ी जिला में जिम, एकेडमी व कोचिंग सेंटर आगामी आदेश तक रहेंगे बंद

3
0

जिलाधीश एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला में प्रतियोगी परीक्षा व सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले निजी संस्थानों, एकेडमी व कोचिंग सेंटर सहित जिम को तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

 

जिलाधीश ने जारी आदेश में बताया कि विदित है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप छात्र संगठनों व राजनीतिक दलों के युवा संगठनों द्वारा जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने का अंदेशा है।

 

ये भी पढ़े : सेना से वापस आने वाले अग्निवीर को हरियाणा में मिलेगी गारंटिड नौकरी https://rewariupdate.com/?p=21035

 

ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत जिला रेवाड़ी में चल रहे सभी जिम, एकेडमी व कोचिंग सेंटर को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।