जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव जाट बहरोड़ निवासी हेमंत महलावत ने बताया कि उसकी बड़ी बहन पूजा की शादी नवंबर 2021 में गांव नांगल जमालपुर निवासी अभिमन्यु के साथ हुई थी. अभिमन्यु नेवी में कार्यरत है.
हेमंत महलावत ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी अपने सामर्थ्य के अनुसार की थी और 2 माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बहन जब भी गांव आती थी तब ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के प्रताड़ित करने मारने की भी शंका जताती थी.
पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन को 15 जून को मारकर शव को पंखे पर लटका दिया. उस समय पहुंचे परिजनों ने मामले की शिकायत बाद में देने की बात कहते हुए अब दहेज हत्या के आरोप में शिकायत दर्ज दी है. शिकायत पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.